राजनांदगांव

कांग्रेस के नेताओं ने किया बूथ चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ
01-Jul-2023 3:19 PM
कांग्रेस के नेताओं ने किया बूथ चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ

 छग प्रदेश कांग्रेस प्रभारी नेता, मंत्री व कांग्रेसियों ने किया जिले का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 01 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश पर बूथ चलो अभियान का प्रारंभ 29 तारीख से किया है, जो लगातार दो दिवस 29 एवं 30 तारीख तक चलेगा। बूथ चलो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेता जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को बूथ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। यह सभी नेता बूथ में जाकर बूथ कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे एवं कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर टिप्स देते मजबूती से शासन-प्रशासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं चुनाव प्रचार करने दिशा निर्देशित करेंगे।

जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र डोंगरगांव विधानसभा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सहप्रभारी चंदन यादव, प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, विधायक दलेश्वर साहू, राजनांदगांव महामंत्री रमेश जैन के साथ सीतागोटा, टाटेकसा, खैरबना के बूथों में पहुंचे। राजनांदगांव में मंत्री उमेश पटेल टेडेसरा के चारों बूथ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के साथ पहुंचे। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विजय जांगिड़, खुज्जी विधायक  छन्नी चंदू साहू एवं जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोती साहू के साथ महाराजपुर, लालूटोला, छुरिया, घुपसाल एवं गैंदाटोला बूथ में पहुंचे।

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मंत्री मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के साथ पेंड्रीकला, पिपरिया, रोड अतरिया, पेंडारवानी के बूथों में पहुंचे। डोंगरगढ़ विधानसभा में मंत्री गुरु रूद्र कुमार विधायक भुनेश्वर बघेल के साथ अछोली, कलकसा, शिवपुरी के बूथों में पहुंचे। विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर में शिशुपाल सोरी विधायक इंद्रशाह मंडावी के साथ आमाडूला, मोहला, बिहरीकला, कुंजामटोला, घोटिया, चवेला के बूथों में पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैजनाथ चंद्राकर,  शैलेश नितिन त्रिवेदी, गुरप्रीत बांबरा, द्वारकाधीश यादव, विकास उपाध्याय, श्रीकिशन खंडेलवाल, आरएन वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, तेजकुंवर नेताम अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में गए। सभी प्रभारियों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष, बूथ प्रभारी सहित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news