राजनांदगांव

कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात- मुख्यमंत्री
02-Jul-2023 4:12 PM
कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात- मुख्यमंत्री

अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क कन्हारपुरी का किया शिलान्यास

राजनांदगांव, 2 जुलाई।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को जिले में शहरी योजनाओं के विस्तार अंतर्गत महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने मितान योजना एवं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का भी विस्तार किया।

डोंगरगढ़ नगर पालिका में मितान योजना का विस्तार मिलेगा। वहीं जिले को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत वाहन प्राप्त हुआ है। जिले में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क कन्हारपुरी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर महापौर  हेमा देशमुख, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष हफीज खान, गौसेवा आयोग अध्यक्ष मन्ना यादव, राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक, नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गजभिये, नगर पालिका डोंगरगढ़ के अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, कलेक्टर डोमन सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण हमारा छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात है। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने ऐसी योजनाएं संचालित की, जिनसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क में रोजगार प्रारंभ करने वाले तुषार डाकलिया से बातचीत की और उनसे लघु उद्यम के संबंध में जानकारी ली।

 महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क कन्हारपुरी में निर्मित किया जा रहा है। इसके लिए लघु उद्यमियों ने अपना रूझान दिखाया है। आईस्क्रीम, फ्लाई ऐस ब्रिक्स  एवं अन्य लघु उद्यम यहां प्रारंभ किए जाएंगे। युवाओं के रोजगार के लिए शासन द्वारा मजबूत कदम बढ़ाए गए हैं। युवा अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क में कार्य करने के लिए उत्सुक एवं सक्रिय हैं।

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क में उद्यम विकास के लिए असीम संभावनाएं मौजूद हैं। यहां विभिन्न तरह के लघु उद्यमियों को अपना उद्यम प्रारंभ करने के लिए अधोसंरचना उपलब्ध कराया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 15 फरवरी 2023 को शहरी क्षेत्रों में कुटीर उद्योग स्थापित किए जाने हेतु महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की घोषणा की गई। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष डोंगरगढ़ उमा महेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर निगम रमेश डाकलिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़ प्रमोद शुक्ला सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news