राजनांदगांव

पीएटी-पीबीपीटी परीक्षा से 952 अभ्यर्थियों ने बनाई दूरी
02-Jul-2023 4:58 PM
पीएटी-पीबीपीटी परीक्षा से 952 अभ्यर्थियों ने बनाई दूरी

2468 में से 1516 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को आयोजित पीएटी/पीवीपीटी की परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 2468 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें 1516 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं 952 अभ्यर्थी उक्त परीक्षा से दूरी बनाते अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा के लिए दिग्विजय महाविद्यालय में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें एग्रीकल्चर के विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं साइंस कॉलेज, कमला कॉलेज और स्टेट स्कूल को भी सेंटर बनाया गया। यहां मैथ्स और बायो के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जहां बायो और मैथ्स के विद्यार्थियों की अनुपस्थिति अधिक रही। वहीं दिग्विजय कॉलेज के परीक्षा सेंटर में 1056 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें 822 अभ्यर्थी शामिल हुए और 234 अनुपस्थित रहे।

इधर दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने बताया कि व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को पहली पाली में पीएटी/पीवीपीटी की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें दिग्विजय कॉलेज में दो सेंटर बनाए गए थे। इसके अलावा साइंस कॉलेज, कमला कॉलेज और स्टेट स्कूल भी शामिल हैं। उक्त परीक्षा में 2468 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें 1516 अभ्यर्थी शामिल हुए और 952 अनुपस्थित रहे।

इन परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा आयोजित

परीक्षा केंद्र का नाम            कुल        उप.         अनु.

दिग्विजय महाविद्यालय 556         439         117

दिग्विजय महाविद्यालय 500         383         117

कमला कॉलेज     500         256         244

साइंस कॉलेज       500         254         246

स्टेट स्कूल           412         184         228

कुल        2468       1516       952

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news