बलरामपुर

ट्रेलर ने कार सहित तीन वाहनों को टक्कर मार किया क्षतिग्रस्त
02-Jul-2023 10:25 PM
ट्रेलर ने कार सहित तीन वाहनों को टक्कर मार किया क्षतिग्रस्त

  साप्ताहिक बाजार करने आए लोग बाल-बाल बचे, बड़ी दुर्घटना टली  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 2 जलाई।
नगर के सबसे व्यस्त इलाका एनएच 343 मुख्य मार्ग थाना के पास रविवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। हालांकि दुर्घटना में 3 बाइक व एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है। 

घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है, जहां अम्बिकापुर से झारखंड की ओर जा रही एक क्लिंकर लोड टेलर के चालक को झपकी आने से साप्ताहिक बाजार करने आये लोगों की महामाया मंदिर गेट व थाना परिसर के सामने मुख्य सडक़ के किनारे खड़ी 3 बाइक को साइड से टक्कर मारते हुए वहाँ खड़ी झींगों निवासी मुन्ना टोप्पो की कार को पीछे से ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में जहां तीन मोटरसाइकिल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है, वहीं कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर चालक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।

गौरतलब है कि राजपुर में रविवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण थाना एवं महामाया मंदिर गेट के आसपास मुख्य मार्ग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रहती है। रविवार साप्ताहिक बाजार आने वाले लोग भी अपनी वाहनों को महामाया मंदिर गेट व थाना परिसर के सामने मुख्य सडक़ के किनारे पार्किंग कर देते हैं, जिससे मुख्य सडक़ पर वाहनों को आने जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं बाजार में अपने सामानों को बेचने आए दुकानदारों ने भी मुख्य सडक़ के किनारे ही अपनी दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं जिससे मार्ग और संकीर्ण हो जाता है। ऐसे में मुख्य सडक़ के दोनों और खड़े वाहनों के पार्किंग व दुकानदारों के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। घटना के वक्त मुख्य सडक़ पर सप्ताहिक बाजार आने जाने वाले लोगों की भीड़ कम थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news