राजनांदगांव

पीडि़ता तेलंगाना से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
03-Jul-2023 1:20 PM
पीडि़ता तेलंगाना से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 जुलाई। आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने पीडि़ता को तेलंगाना से बरामद कर आरोपी को पुलिस ने ज्युडिशियल रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का प्रार्थी ने 12 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पुत्री 29 मई 2022 से 12 जून 2022 के बीच घर से बिना बताए कहीं चली गई। आसपास व रिश्तेदारों में पता तलाश किया गया, कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर अपहृता का कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने के संदेह पर अपराध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवं अपहृता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। दौरान विवेचना अपहृता को आरोपी सुंदरसिंह धुर्वे के साथ तेलंगाना के रंजोल हैदराबाद में होना पाए जाने पर केसीजी जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों एवं आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाया जाकर प्रकरण निराकरण करने निर्देशित किया गया था। 

उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में  एक टीम बनाकर तेलंगाना रवाना किया गया था, जो पीडि़ता को आरोपी सुंदरसिंह 20 साल निवासी बीजाटोला थाना बिरसा जिला बालाघाट के कब्जे से रंजोल हैदराबाद से बरामद कर पीडि़ता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। पीडि़ता  के कथनानुसार  आरोपी सुंदरसिंह के विरुद्ध धारा 366, 376(2)(ढ) भादवि पाक्सो एक्ट 4, 6 जोडक़र आरोपी सुंदरसिंह  को 2 जुलाई को  गिरफ्तार ज्यू. रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news