बलरामपुर

खड़ी ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल जा टकराई, एक की मौत, 2 घायल
04-Jul-2023 8:21 PM
खड़ी ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल जा टकराई, एक की मौत, 2 घायल

  घायलों को संसदीय सचिव ने निजी वाहन से भेजवाया अस्पताल   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजपुर, 4 जुलाई।
राजपुर से कुसमी जाने वाली मुख्य मार्ग में भदार साप्ताहिक बाजार के पास खड़ी ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल जा टकराई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को वहां से गुजर रहे संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिन्तामणि महाराज ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंचाया, जहाँ इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

घटना कल शाम 6 बजे की है, जहाँ विगन पिता दुबला उम्र 25 वर्ष निवासी जोकापाठ व राजकुमार पिता विभा उम्र 22 वर्ष निवासी जामपानी और अवधेश निवासी जोकपाठ से बाइक से भेस्की गांव में सौर सुजला योजना में काम करने तीनों युवक आ रहे थे। तभी राजपुर और शंकरगढ़ के बीच भदार साप्ताहिक बाजार के पास खड़ी ट्रैक्टर में सामने से जा टकराये। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल राजपुर पुलिस को हादसे की सूचना दी। इसी बीच सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज राजपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे, तभी रास्ते में भादर साप्ताहिक बाजार के पास मुख्य मार्ग पर घायलों को पड़ा देख वे रुक गए और तीनों घायलों को निजी वाहन से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर इलाज के लिए भेजा।

यहां इलाज के दौरान राजकुमार पिता बीफा निवासी जामपानी की मृत्यु हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बिगन और अवधेश को प्राथमिक उपचार के बाद 108 वाहन से अंबिकापुर के लिए भेज दिया है।
 
प्राथमिक उपचार के दौरान संसदीय सचिव एवं विधायक चिंतामणि महाराज स्वयं राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डटे रहे और किसी माध्यम से परिजनों को सूचना कराया और दोनों घायलों को अंबिकापुर के लिए रेफर करा कर वापस लौट गए। इस दौरान एसडीएम चेतन साहू,थाना प्रभारी अमित गुप्ता, बीएमओ डॉक्टर राम प्रसाद तिर्की थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news