राजनांदगांव

कम्युनिटी हेल्थ महिला अफसर का बीपीएम पर संगीन आरोप
07-Jul-2023 1:58 PM
कम्युनिटी हेल्थ महिला अफसर का बीपीएम पर संगीन आरोप

 छुरिया बीपीएम पर दुर्भावनापूर्ण व्यवहार करने और प्रताडऩा का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जुलाई।
जिले के छुरिया ब्लॉक  के गहिराभेड़ी में पदस्थ एक कम्युनिटी हेल्थ महिला अफसर ने ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर पर संगीन आरोप लगाए हैं। महिला अफसर का आरोप है कि अकेले में मिलने और सहयोगात्मक रवैया रखने का बीपीएम दबाव डालते हैं। ऐसा नहीं करने पर नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी भी दे रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत सीएचओ हिमानी सिन्हा ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर  को एक पत्र लिखकर बीपीएम रोशन नंदेश्वर पर दुर्भावनापूर्ण व्यवहार करने के साथ प्रताडि़त करने की शिकायत की है। महिला अफसर का आरोप है कि बीपीएम की ओर से कई तरह के कार्यों के लिए दबाव बनाया जाता है। बीपीएम ने तीन माह का नोटिस देकर उन्हें नौकरी से बाहर निकालने की धमकी दी है। बार-बार स्पष्टीकरण के नाम पर प्रताडित किया जा रहा है। इस बीच महिला ने बीपीएम पर सीआर खराब करने का भी आरोप लगाया है। महिला के पक्ष में सिन्हा कलार समाज उतर आया है। समाज के प्रतिनिधियों ने सीएमएचओ डॉ. एके बसोड से मुलाकात कर बीपीएम के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

इस संबंध में डॉ. बसोड ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि सीएचओ अफसर की शिकायत पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीपीएम ने भी उक्त महिला अफसर के खिलाफ शिकायत की है। दोनों मामले की विशाखा कमेटी द्वारा जांच जारी है।

बीपीएम ने भी महिला पर लगाए आरोप
बीपीएम नंदेश्वर ने महिला अफसर के खिलाफ सीएमएचओ छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक के नाम शिकायत की है। जिसमें बीपीएम ने  हिमानी सिन्हा पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मसलन सेक्टर भर्ती में शामिल न होना, स्वास्थ्य मेला शिविर में ड्यूटी लगाने पर बिना अनुमति अवकाश लेना, आपातकालीन समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी लगाने पर अपने स्थान पर किसी अन्य सीएचओ को भेज देना। बीपीएम का कहना है कि उपरोक्त कारणों से सीएचओ सिन्हा को नोटिस दिया गया। जिसके जवाब में कलेक्टर से शिकायत करने की महिला अफसर द्वारा धमकी दी जा रही है। बीपीएम ने मिशन संचालक से आग्रह करते कहा कि  महिला होने के कारण मानसिक रूप से उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। इस मामले में उन्होंने जांच की मांग की है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news