बलरामपुर

ट्रेन के डिब्बा को दो क्रेनों की मदद से ट्राला में किया लोड, घंटों जाम
07-Jul-2023 8:17 PM
ट्रेन के डिब्बा को दो क्रेनों की मदद  से ट्राला में किया लोड, घंटों जाम

हफ्ते भर पहले ट्रेलर में लोड ट्रेन का डिब्बा पलटा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजपुर, 7 जुलाई।
आज ट्रेन के डिब्बा को लोड करने के दौरान पुन: जाम की स्थिति निर्मित हो गई।

ज्ञात हो कि बलरामपुर जिले के दलधोवा घाट में एक सप्ताह पूर्व ट्रेन का डिब्बा ले जा रही ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पलट गई थी। इस दौरान मुख्य मार्ग 343 पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी और यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गई थी, जिसको काफी मशक्कत में बाद बहाल किया जा सका था।
 
आज लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रेलर में ट्रेन के डिब्बा को लोड करने के दौरान पुन: जाम की स्थिति निर्मित हो गई।

ट्रेन के डब्बे को ट्रेलर में काफी मशक्कत व दो क्रेनों की मदद से उस ट्रेन के डिब्बे को दूसरे ट्राला में लोड करने का कार्य किया गया, जिससे एनएच 343 में करीब 4 घंटे तक सडक़ जाम रही।

इस दौरान सडक़ के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। बलरामपुर यातायात विभाग व पुलिस प्रशासन के द्वारा सुबह 11 से ही यातायात व्यवस्था सम्हालने में लगे रहे। ट्रेलर में ट्रेन की डब्बे लोड होने के बाद दोपहर 3 बजे के बाद यातायात बहाल हो सकी। इस दौरान 4 घंटों तक निजी वाहनों के यात्री व बसों के यात्री परेशान रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news