राजनांदगांव

देखें VIDEO : डोंगरगांव शहर में घुसा दंतैल हाथी
08-Jul-2023 1:00 PM
देखें VIDEO : डोंगरगांव शहर में घुसा दंतैल हाथी

रात गुजारने के बाद लौटा खुज्जी रेंज के जंगल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 जुलाई। खुज्जी वन परिक्षेत्र में चहल कदमी कर रहे एक दंतैल हाथी बीती रात को डोंगरगांव शहर में घुस गया। हाथी की धमक से शिक्षक कॉलोनी में बसे बाशिंदों के होश उड़ गए। दंतैल हाथी रातभर कॉलोनी में भटकता रहा। हालांकि दंतैल हाथी ने अब तक किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है।

हाथी की मौजूदगी की खबर के बाद वन अमला  कॉलोनी में पहुंचा। पुलिस भी हाथी की गतिविधि पर अलर्ट रही। शनिवार सुबह होते ही हाथी खुज्जी वन परिक्षेत्र के उमरवाही सर्किल में दाखिल हो गया। दंतैल हाथी काफी समय से खुज्जी के अलग-अलग सर्किल में भटक रहा है। डोंगरगांव शहर में हाथी के दाखिल होने की खबर से दहशत भी व्याप्त है।

इस संबंध में डीएफओ सलमा फारूखी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया  कि डोंगरगांव शहर में दाखिल हाथी सुबह होते ही उमरवाही-पांगरीकला के सर्किल में वापस लौट गया है। वन दस्ता अलर्ट होकर हाथी की मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं।

इधर हाथी को किसी भी तरह नुकसान से बचाने के लिए रेंजर समेत वन रक्षक हाईअलर्ट में है। साथ ही हाथी के विचरण वाले मार्ग में बसे ग्रामणों को सतर्क रहने के लिए मुनादी कराई गई है। बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड से दंतैल हाथी भटक गया है। वन महकमे का मानना है कि मोहला-मानपुर क्षेत्र में मौजूद झुंड का यह हाथी सदस्य है। बहरहाल रात में डोंगरगांव शहर में घुसा हाथी वापस जंगल में लौट  गया, लेकिन हाथी धमक से शहर और आसपास के ग्रामीण दहशत में है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news