राजनांदगांव

मूर्ति स्थापना को लेकर जांच की मांग
08-Jul-2023 3:02 PM
मूर्ति स्थापना को लेकर जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
  शहर के वार्ड क्र. 23 में कमला कॉलेज के समीप आरके नगर रोड के मध्य में नगर निगम लगाई गई मूर्ति को लेकर पार्षद सुनीता फडऩवीस ने आयुक्त को पत्र लिखकर जांच व आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

पार्षद सुनीता फडऩवीस ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नगर निगम द्वारा जनप्रतिनिधि/पार्षद को बिना किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सूचना दिए कमला कालेज के समीप आरके नगर मार्ग पर डिवाईडर के मध्य किसी महापुरूष की स्थापना कर दी गई। 

मुझ पार्षद को यह भी संज्ञान में नहीं है अथवा सूचना है कि यह मूर्ति किस महापुरूष की है। श्रीमती फडऩवीस ने कहा कि सार्वजनिक स्थल में एवं मार्गो पर महापुरूषों की मूर्ति स्थापना के विषय में सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष जनवरी 2013 में महत्वपूर्ण फैसला देते देश की समस्त राज्य सरकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दिशा निर्देशानुसार नगरीय निकायो को भी सार्वजनिक स्थलो व रोड पर किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापित करने हेतु अनुमति देने का कोई अधिकार नहीं है।

सुनीता ने कहा है कि इस विषय में आयुक्त को पत्र देकर विस्तृत जांच एवं दोषी अधिकारियो व इंजीनियरो पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है एवं यह कहा है कि यदि आयुक्त द्वारा जांच करवाकर कार्रवाई नहीं कि जाएगी तो समस्त प्रकरण की जानकारी संबंधित मंत्री व राज्य शासन को देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news