राजनांदगांव

झूठ की बुनियाद पर मोदी-भाजपा कर रही घटिया राजनीति - शाहिद
08-Jul-2023 3:03 PM
झूठ की बुनियाद पर मोदी-भाजपा कर रही घटिया राजनीति - शाहिद

कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों से बौखलाहट में प्रधानमंत्री ने जनता को किया गुमराह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट और झूठे कसम खाकर सत्ता में काबिज होने के बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव शाहिद भाई ने पलटवार करते आरोप लगाया कि अपने दौरे में पीएम मोदी ने जहां झूठ के जरिये राज्य की जनता को भ्रमित करने पर आड़े हाथ लिया। वहीं भाजपा और प्रधानमंत्री पर झूठकी बुनियाद पर घटिया राजनीति करने की कड़ी आलोचना की।

शनिवार को प्रेसवार्ता लेते प्रदेश कांग्रेस महासचिव शाहिद भाई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राजधानी रायपुर में अपने सभा के दौरान जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ की जनहितैषी सरकार पर झूठे आरोप मढ़ते छत्तीसगढ़ के आम जनता को गुमराह करने का कार्य किया है, जो उचित नहीं है। छत्तीसगढ़ में उनके आगमन से राज्य की जनता को लाभरूपी सौगात मिलने की आशा थी, किंतु जिस प्रकार से भाजपा अपने 9 वर्षीय कार्यकाल में सिर्फ  छत्तीसगढ़ की जनता को छला है और योजना के नाम पर आर्थिक भार ही दिया है, प्रधानमंत्री ने निरंतर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, आदिवासी हितों सहित नक्सलवाद से निपटने राज्य सरकार को कोई संसाधन उपलब्ध कराने की बात नहीं की। जिससे यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ कि केन्द्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपनाकर राज्य की जनता के साथ अन्याय कर रही है। झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वाली भाजपा का चाल, चरित्र व चेहरा भी छत्तीसगढ़ की जनता के सामने उजागर हुआ है।

शाहिद ने कहा कि मोदी ने गंगाजल की कसम की बात मंच से कहकर छत्तीसगढ़ के भाजपाईयों की अज्ञानता को जनता के बीच रखे हैं, क्योंकि कांग्रेस ने वर्ष 2018 में गंगाजल को हाथ में लेकर सरकार आने पर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ  करने की कसम खाई थी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने एवं शपथ ग्रहण के 1 घंटे के अंदर ही पहला निर्णय किसानों का कर्जा माफ  करने का लिया। वर्ष 2018 में राजीव भवन के पत्रकारवार्ता के दौरान कांग्रेस में रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने स्वयं एवं उपस्थित कांग्रेसजनों को गंगाजल लेकर कसम खिलाया था। आरपीएन सिंह वर्तमान में भाजपा में शामिल हैं और उत्तरप्रदेश के पढऱौना में निवासरत हैं तो भाजपाई वहां जाकर अपनी स्मृति ताजा कर लेंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पत्रकारवार्ता में रूपेश दुबे भी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news