राजनांदगांव

कलेक्टर-एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण
08-Jul-2023 3:08 PM
कलेक्टर-एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण

स्कूली बच्चों को किया खेल सामग्री वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने सिविक एक्शन अभियान के तहत वनांचल क्षेत्र के सुदूर नक्सल प्रभावित थाना मदनवाड़ा के ग्राम हुरेली व रेतेगांव का भ्रमण कर स्कूली बच्चों को खेल सामग्री क्रिकेट, बैट बॉल, फुटबॉल, कैरम बोर्ड वितरण किया। 

अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के साथ टीम बनाकर क्रिकेट मैच खेला। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना मदनवाड़ा एवं थाना पखांजूर के बॉर्डर एरिया का भ्रमण कर नक्सल गतिविधियों तथा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्याओं को सुना एवं शीघ्र ही निराकृत होने का भरोसा दिलाया। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामीण भावुक हुए एवं क्षेत्र भ्रमण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news