राजनांदगांव

चुनाव नजदीक होते ही मोदी को याद आया छत्तीसगढ़ - कुलबीर
09-Jul-2023 3:46 PM
चुनाव नजदीक होते ही मोदी को याद आया छत्तीसगढ़ - कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई।
विजय संकल्प महारैली में रायपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जनता के सामने केवल झूठ परोसने आये थे और झूठ परोस कर चले गए। 

प्रधानमंत्री की सभा को डर की सभा करार देते श्री छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ जिस तरह से प्रदेश के सभी वर्गों को मिल रहा है उससे भाजपा घबराई हुई है और इसीलिए नरेंद्र मोदी अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह व अन्य नेता छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए हैं उससे साफ झलकता है कि भाजपा कितना डरी हुई है।

श्री छाबड़ा ने कहा कि चुनाव के समय ही प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की याद आती है। नरेन्द्र मोदी राम के नाम से हमेशा चुनाव में फायदा उठाने का प्रयास करते हैं और अब जब वो छत्तीसगढ़ आये तो राम के ननिहाल में आकर माता कौशल्या और भांचा राम को ही वो भूल गए। श्री छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है, लेकिन जब प्रधानमंत्री को सच पता है तो फिर उन्होंने मंच में सच क्यों नहीं कहा। श्री छाबड़ा  ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने गंगाजल की कसम खाई थी कि दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी करेंगे और सरकार बनने के दो घंटों के भीतर कर्ज माफी हो गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन जब वो छत्तीसगढ़ आए ही थे तो उन्होंने धान खरीदी घोटाला, पनामा घोटाला इन सब विषयों पर बात क्यों नहीं की। 

श्री छाबड़ा ने तंज कसते कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए केंद्र के तमाम नेता धन-बल के दम पर लोगों को रिझाने में लगे हैं। जबकि जनता आज सब कुछ जान चुकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news