राजनांदगांव

1455 में 591 ने दी पीपीटी परीक्षा, तीन केंद्रों में 864 परीक्षार्थी अनुपस्थित
09-Jul-2023 4:23 PM
1455 में 591 ने दी पीपीटी परीक्षा, तीन केंद्रों में 864 परीक्षार्थी अनुपस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई।
शहर के तीन परीक्षा केंद्र में रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक  पीपीटी23 परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए शहर के दिग्विजय कॉलेज, कमला कॉलेज और साइंस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। उक्त तीनों केंद्र में 1455 परीक्षर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। जबकि 591 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 864 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

मिली जानकारी के अनुसार पीपीटी 23 की परीक्षा के लिए दिग्विजय कॉलेज में 555 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन 230 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 325 अभ्यथी दिग्विजय कॉलेज के सेंटर में परीक्षा दिलाने नहीं पहुंचे। वहीं कमला कॉलेज में 400 में से 162 अभ्यर्थी शामिल हुए और 238 अनुपस्थित रहे। इसी तरह साइंस कॉलेज में 500 में से 199 अभ्यर्थी शामिल हुए और 301 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह तीनों परीक्षा केंद्र में 1455 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।

जिसमें से 591 अभ्यर्थी शामिल हुए और 864 अभ्यथी परीक्षा देने अनुपस्थित रहे। इधर सुबह परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा। वहीं प्रवेश पत्र और अन्य दस्तावेज की जांच कराने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news