राजनांदगांव

यूथ क्लब ने पैंथर्स क्लब को किया पराजित, फाइनल में बनाई जगह
10-Jul-2023 2:41 PM
यूथ क्लब ने पैंथर्स क्लब को किया पराजित, फाइनल में बनाई जगह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जुलाई। जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में शकील अंसारी व  सुरजीत कौर स्मृति बालक/बालिका जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जा रहा है। जिसके तहत बालिका वर्ग में  स्वास्तिक क्लब और राजनांदगांव इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें राजनांदगांव इलेवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते 1-3  जीत दर्ज की। राजनांदगांव इलेवन के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते मैच के 07वें मिनट में सत्या ने गोल करते 0 के मुकाबले 1 गोल की बढ़त बनाई। मैच के 26वें मिनट में काजल ने गोल कर बढ़त को 2-0 किया। जिसके मुकाबले स्वस्तिक क्लब की सिमरन ने गोल कर अपनी टीम का स्कोर 1-2 पर ला दिया, किंतु राजनांदगांव इलेवन ने अच्छे खेल के प्रदर्शन के बदौलत मैच के अंतिम समय में वसुंधरा ने गोल करते 1 के मुकाबले 3 गोल से जीत दर्ज की। बालिका वर्ग में राजनांदगांव इलेवन की गीतू मरकाम को मैन ऑफ द मैच वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी सुधीर ठाकुर द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

बालक वर्ग का पहला सेमीफाईनल मैच यूथ क्लब विरुद्ध पैंथर्स क्लब के मध्य खेला गया। मैच के पूर्व छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी कुलबीर भाटिया, घनश्याम ठाकुर,  प्रकाश शर्मा, अजय झा, अशोक मौरे, सुधीर ठाकुर, शिवा चौबे ने मैदान के मध्य जाकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच के दूसरे क्वाटर में यूथ क्लब के खिलाडिय़ों ने अपने खेल में बदलाव किया। जिसका फायदा उसे 28वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के रूप में मिला, जिसे टीम के राजेश निर्मलकर ने गोल में बदलकर 0 के मुकाबले 1 गोल की बढ़त बना ली। मैच के मध्यांतर तक यूथ क्लब 0 के मुकाबले 1 गोल से बढ़त बनाई हुई थी। मैच के तीसरे क्वाटर के शुरूआत में ही मैच के 32वें मिनट में टीम के सन्नी यादव  ने फील्ड गोल करते अपने टीम को 0 के मुकाबले 2 गोल से बढ़त दिलाई। यूथ क्लब के राजेश निर्मलकर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते मैच के 51वें मिनट में गोल करते 0 के मुकाबले 3 गोल की बढ़त बनाते जीत दर्ज  कर फाईनल में प्रवेश किया। मैच में अनुराज श्रीवास्तव, इंदरपाल सिंह, हारून खान, किशोर धीवर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news