राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों में हडक़ंप
10-Jul-2023 3:47 PM
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों में हडक़ंप

 जिले की पुलिस लगातार कर रही शराब मामलों में कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जुलाई। राजनांदगांव जिले के अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्रों में पुलिस सक्रिय नजर आते शराब की अवैध बिक्री, परिवहन और  सार्वजनिक स्थानों पर शराब की सुविधा देने वालों पर कार्रवाई कर रही है। बीते कुछ दिनों से जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन के मामले में लगातार कार्रवाई करने से शराब कोचियों और बिक्री करने वालों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई है।

 20 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 9 जुलाई को मुखबिर की सूचना प ग्राम इंदामरा में आरोपी उत्तम पारख 22 वर्ष निवासी लखोली संजय नगर को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 150 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 237/23, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट  कायम कर विधिवत कार्रवाई किया गया।

 ढाबा में शराब बिक्री, 20 पौवा जब्त

इसी तरह तुमड़ीबोड पुलिस ने भी अवैध शराब बिक्री, परिवहन एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आरएस सेंगर के नेतृत्व में तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा 9 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़ ढ़ाबा ग्राम बोदेला में आरोपी मनदीप सिंह  42 साल निवासी ग्राम बोदेला चौकी तुमडीबोड को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 300 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध  थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 0/23,  धारा 34 (1) आबकारी एक्ट  कायम कर विधिवत कार्रवाई की गई।

 स्कूल के पीछे शराब बिक्री, 18 पौवा बरामद

वहीं बाघनदी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने कार्रवाई अभियान तेज कर दिया है। 9 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम फत्तेगंज सडक़ चिरचारी हाईस्कूल के पीछे मैदान के पास अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर आरोपी लेखराम ठाकुर के पास से 18 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 250 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराा क्रमांक 43/2023 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

 14 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया

वहीं चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी उमेश बघेल के मार्गदर्शन में चिचोला पुलिस द्वारा 9 जुलाई को गश्त पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी ताम्रज यादव निवासी ग्राम रंगीटोला शासकीय स्कूल के पास को अवैध रूप से शराब बिक्री करते उसके कब्जे से 14 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 300 रुपए को जब्त कर विधिवत कार्रवाई करते आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। साथ ही 9 जुलाई को ग्राम रामपुर के व्यवसायिक परिसर के पास आरोपी राजू सिंह 36 साल निवासी ग्राम पाटेकोहरा को सार्वजनिक स्थान में मदहोश हालत में पड़ा मिला। जिसके विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया।

 होटल में पीने की सुविधा, मुचलका पर छोड़ा

इधर 9 जुलाई को छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा अवैध शराब पीने-पिलाने वालों के  विरूद्ध कार्रवाई के लिए टीम गठित कर आरोपी गैंदराम सिन्हा 32 वर्ष एवं यशवंत मंडावी 36 वर्ष दोनों निवासी चंदैनीडीह वार्ड नं. 12 छुरिया द्वारा शराब पीने वालों को अपने-अपने हॉटल में डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच, चखना आदि की सुविधा उपलब्ध कराते रंगे हाथ पकड़ा गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना छुरिया में क्रमश: अपराध क्रमांक 193/2023 एवं 194/2023 धारा -36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news