राजनांदगांव

सीएम ने सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला - हफीज
11-Jul-2023 3:26 PM
सीएम ने सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला - हफीज

टेडेसरा स्कूल में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेडेसरा द्वारा संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान शामिल रहे। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपद सदस्य  खिलेश्वरी साहू, सरपंच दानी साहू, उपसरपंच देवलाल साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष हरप्रसाद साहू, पूर्व सरपंच बलदेव साहू उपस्थित रहे। शाला के प्राचार्य दीपक ठाकुर द्वारा अतिथियों का  स्वागत किया गया तथा अतिथियों द्वारा नवप्रवेशित बच्चो को तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर पुस्तक तथा शाला का गणवेश देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयोग उपाध्यक्ष श्री खान ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार आई है, तब से मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला में गरीब से गरीब बच्चों के लिए उच्च शिक्षा का द्वार खोला है। साथ ही सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने हेलीकाफ्टर में घुमाकर उनका हौसला बढ़ाया है। 

आयोग उपाध्यक्ष श्री खान ने कहा कि मैंने सदस्य के रूप में काम किया तथा उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रहा हूं, छत्तीसगढ़ के दूर अंचल तक का दौरा कर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान करने का हरसंभव प्रयास करते हैं। सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे है। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को साइकिल वितरित कर छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया और वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में  पंचगण दामिनी देशमुख, गायत्री साहू, दामिनी साहू, धनेश्वरी साहू, चित्रलेखा साहू सहित शाला के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news