बलरामपुर

रामानुजगंज सब्जी मंडी में चेन खींचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार
12-Jul-2023 8:39 PM
रामानुजगंज सब्जी मंडी में चेन खींचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,12 जुलाई।
थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान सब्जी बाजार से महिला के गले से चेन खींचने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया गया।

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे साप्ताहिक बाजार में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे और बाद में अंबिकापुर के चंदन ज्वेलरी शॉप में चोरी किए गए मंगलसूत्र सहित सोने के जेवरात बेच दिया करते थे। आरोपियों के कब्जे से एक मंगलसूत्र, एक सोने का चैन और एक बोलेरो को जब्त किया गया है।

रामानुजगंज थाना क्षेत्र में बीते 9 जुलाई की शाम सब्जी खरीद रही महिला शोभा देवी के गले में पहने हुए सोने के मंगलसूत्र को कोई अज्ञात चोर खींच कर फरार हो गए।

पीडि़ता ने घटना की शिकायत रामानुजगंज थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। सरगुजा और जशपुर जिले के सरहदी क्षेत्रों के हाट बाजार में भी पुलिस ने पतासाजी की।

साप्ताहिक बाजार में घूम-घूमकर करते थे चोरी
पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वह साप्ताहिक बाजार में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे और ज्वेलरी की दुकानों में जाकर चोरी किए गए चेन और मंगलसूत्र को बेच दिया करते थे ।सभी आरोपी बलरामपुर जिले के कुसमी, जशपुर और अंबिकापुर के रहने वाले हैं।

सराफा दुकान में बेचते थे चोरी का सामान
चोरी किए हुए सामानों को अंबिकापुर के चंदन ज्वेलरी शॉप में ले जाकर बेच दिया करते थे। जब पुलिस की टीम ने ज्वेलरी शॉप के संचालक चंदन सोनी से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि पिछले छह महीने से यह लोग सोने के मंगलसूत्र चेन लेकर आते हैं और बेचते हैं ।ज्वेलरी शॉप के संचालक ने स्वीकार किया कि वह चोरी के सामान खरीदते हैं।

साप्ताहिक बाजार में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आठ आरोपी जिनमें छह महिला और दो पुरुष के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 411 और 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी बालकुमारी गिरी, ममता गिरी, अनिता गिरी, बाराती गिरी और मिनी गिरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news