राजनांदगांव

कलेक्टर ने मोहड़, भोथीपारखुर्द व सुरगी क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण
16-Jul-2023 4:08 PM
कलेक्टर ने मोहड़, भोथीपारखुर्द व सुरगी क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने शुक्रवार को राजनांदगांव विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 मोहड़, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 भोथीपारखुर्द एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरगी का औचक निरीक्षण किया।

 कलेक्टर श्री सिंह ने नन्हे बच्चों से बात की और उनसे नाश्ते एवं गरम भोजन के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि सुबह रेडी-टू-ईट के लड्डू और भोजन किए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों दिए जाने वाले नाश्ता, गरम भोजन के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों के सुपोषण एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते कार्य करने की जरूरत है। उन्हें पौष्टिक भोजन देने के साथ ही बच्चों के अभिभावकों एवं ग्रामवासियों को भी बच्चों के सुपोषण के संबंध में जागरूकता लाने के लिए कहा।

कललेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराने तथा समय पर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में लगे स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को सिखाए जा रहे वीडियो का भी अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक महिलाओं के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 मोहड़ के किचन को साफ सुथरा एवं व्यवस्थित तरीके से रखने पर तारीफ की। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरगी का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने ओपीडी कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, नवजीवन कक्ष, कोल्ड चौन कक्ष, पैथोलॉजी लैब, नर्सिंग कक्ष, पुरूष एवं महिला वार्ड को देखा। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई और अच्छी व्यवस्था देखकर ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक स्वाती बंसोड़ की तारीफ की। उन्होंने संस्थागत प्रसव का प्रचार-प्रसार कर बढ़ाने के निर्देश दिए। मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता लाने के लिए कहा। उन्होंने बंद पड़े आइसोलेशन वार्ड का उपयोग करने के निर्देश दिए। 

कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरूप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव, सीडीपीओ रीना ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news