राजनांदगांव

अंतरराज्यीय शराब तस्करों से 48 बोतल जब्त
16-Jul-2023 4:37 PM
अंतरराज्यीय शराब तस्करों  से 48 बोतल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जुलाई। अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने तस्कर से मप्र निर्मित 48 बोतल गोवा शराब जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब परिवहन पर डोंगरगढ़ पुलिस को कार्रवाई करने में सफलता मिली है। डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि महाराष्ट्र सीमा के रास्ते से बोरतलाव होते डोंगरगढ़ की ओर दो पहिया वाहन में 2 व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकाबंदी कर वाहनों को चेक करने निर्देशित किया गया। बोरतलाव रोड आरोरा पोल्ट्री फार्म के पास चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग  के दौरान एक व्यक्ति कुछ दूर दो पहिया वाहन को रोक पीछे बैठे व्यक्ति को उतारकर मोटर साइकिल लेकर बोरतलाव की तरफ भाग गया। पीछे बैठा व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम रंजन सिंह 34 साल निवासी गुरूद्वारा रोड मानगो थाना मानगो जिला पुर्वी सिंहभूम टाटा नगर झारखंड हाल कुम्हारपारा डोंगरगढ़ का होना बताया। पास रखे थैला की तलाशी लेने पर 48 बोतल गोवा शराब मिला।

पूछताछ करने पर भांजा गुरवीराज सिंह के साथ मप्र से लाना और पुलिस पार्टी के नाकाबंदी को देखकर छोडक़र भाग जाना बताया। आरोपी के कब्जे से 48 बोतल गोवा शराब कीमती 21360 रुपए को जब्त  किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी रंजन सिंह के विरूध्द थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 450/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त कर जेल भेजा गया। उक्त मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी शेष है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news