राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई
17-Jul-2023 3:14 PM
अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जुलाई। जिले की पुलिस अवैध रूप से शराब परिवहन व बिक्री के मामले में कार्रवाई अभियान तेज कर दिया है। पुलिस शराब कोचियों को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडक़र कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा शराब पीने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर भी कार्रवाई अभियान तेज कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चंद्रा के नेतृत्व में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग करवाई जा रही है। पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर 15 जुलाई को बसंतपुर पुलिस द्वारा इंदिरा नगर चौक के पास एग्ज रोल ठेला में अवैध शराब बिक्री करने के लिए एक व्यक्ति शराब रखा हुआ था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर गणेश देवांगन निवासी इंदिरा नगर का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन एवं शराब बिक्री रकम 230 रुपए  जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 361/2023 धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।

शराब पीने सुविधा देने पर कार्रवाई

इसी तरह आरोपी देवप्रकाश साहू 42 वर्ष निवासी इंदिरा नगर शिव मंदिर के पास व दुलीचंद वर्मा 35 साल निवासी इंदिरा नगर द्वारा अवैध रूप से लोगों को बैठाकर शराब पीने का सुविधा उपलब्ध कराकर शराब पिलाने की सूचना पर रेड कार्रवाई किया। पुलिस द्वारा शराब पिलाने वाले लोगो को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया।  पूछताछ करने पर शराब पीने का सुविधा मुहैय्या कराना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से शराब पिलाने की सामग्री जब्त कर अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध  थाना बसंतपुर में 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

चिखली पुलिस की कार्रवाई

इसी तरह 15 जुलाई को चौकी प्रभारी चिखली बसंत बघेल द्वारा चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम बोरी में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे बादल उर्फ  विश्वा ताम्रकार 19 साल निवासी ग्राम बोरी से 11 पौवा देशी प्लेन शराब शराब एवं 8 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम 210 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।

एमएमसी जिले में कच्ची शराब जब्त

इधर मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में भी पुलिस ने अवैध शराब के मामले में कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अं. चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व व थाना स्टाफ द्वारा 14 जुलाई को आरोपी बलीराम साहू  52 साल निवासी चिखली थाना अंबागढ़ चौकी के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब व लीलाधर साहू  39 साल निवासी चिखली थाना अंबागढ़ चौकी के कब्जे से 5.1/2 लीटर कच्ची महुआ शराब को पिनकापार बस्ती के पास मेन रोड़ में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news