राजनांदगांव

जैन मुनि की हत्या के विरोध में समाज ने किया प्रदर्शन
20-Jul-2023 3:26 PM
जैन मुनि की हत्या के विरोध में समाज ने किया प्रदर्शन

निकाली रैली, व्यापारिक कामकाज रहे बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जुलाई। बैंगलोर में एक जैन मुनि की हत्या के विरोध में स्थानीय जैन समाज ने व्यापारिक कामकाज बंद करते अपना विरोध जताया।  हालांकि हत्या के आरोपी को बैंगलोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समाज ने सीबीआई से घटना की जांच की मांग की है।

जैन समाज के लोगों ने कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में गुरुवार को शहर के अलग-अलग मार्गों में विरोध जताते रैली निकाली। जिसमें समाज के लोगों ने व्यापारियों से विरोध के समर्थन में अपना व्यापार बंद रखने की अपील की।

जैन समाज के खूबचंद पारख ने कहा कि जैन मुनि काम कुमार नंदी की कर्नाटक में हत्या हुई थी। उस हत्या के विरोध में जैन समाज लंबे समय से उद्देलित है और बार-बार केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और कर्नाटक सरकार और अन्य प्रदेश सरकार से आग्रह कर रही है कि जिन लोगों ने जघन्य हत्या की उसके दोषियों को  खुले नहीं छोडऩा चाहिए, पकडऩा चाहिए, कानूनी कार्रवाई, जल्द से जल्द केस का फैसला होना चाहिए। जैन व अन्य समाज के साधु-संतों के साथ छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने घटना की निंदा की। अपराधियों की जांच की अपील की। इस घटना को लेकर देश में आह्वान किया था। लोगों ने व्यापार स्वस्फूर्त बंद कर समर्थन दिया।

सकल जैन समाज के मनोज बैद ने कहा कि पिछले दिनों साउथ में जैन मुनि की हत्या कर दी गई थी। उस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। आए दिन साधु-संतों पर अत्याचार, छेड़छाड़ जैसी घटनाएं गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक में हो रही है। उसके विरोध में शासन से मांग करते कहा कि साधु-संतों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सकल जैन समाज ने आज जो निवेदन कर व्यापारियों से स्वस्फूर्त बंद कराया। उन्होंने व्यापार बंद करने वाले व्यापारियों का आभार जताया।

प्रदर्शन के दौरान खूबचंद पारख, मनोज बैद, अशोक झांझरी, राजेंद्र सुराणा, अशोक पारख, जैनम बैद, ज्ञानू कोठारी, मनीष छाजेड़, दिनेश लोढ़ा,  सूर्यकान्त जैन, सुव्रत लुनिया, संयम नवलखा समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news