राजनांदगांव

15 लाख के 105 गुम मोबाइल का वितरण
20-Jul-2023 3:27 PM
15 लाख के 105 गुम मोबाइल का वितरण

केसीजी जिले में हुआ मोबाइल भेंट कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जुलाई। 15 लाख मूल्य के गुम हुए 105 नग मोबाईल फोन को पुलिस ने बरामद कर मोबाईल धारकों को वितरण किया। इससे गुम मोबाईल पाकर मोबाईल धारकों के चेहरे में खुशी लौटी। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को मोबाईल भेंट कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने गुम मोबाईल का वितरण किया। साथ ही एसपी ने दो अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन गुम हुआ था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सायबर सेल में मोबाइल धारकों ने शिकायत की थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में गुम मोबाईल फोन की जानकारी एकत्रित किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह एवं सायबर टीम को गुम मोबाईल फोन की पतासाजी के लिए निर्देश देकर स्वयं गुम मोबाईल की लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा था। सायबर सेल टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिला केसीजी के अंदरूनी गांव, शहर व थाना क्षेत्र एवं अन्य जिले व छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के स्थानों से गुम हुए 105 मोबाईल हैंडसेट कीमती करीब 15 लाख रुपए को रिकवर किया गया। इस संबंध में 19 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी में एक विशेष कार्यक्रम मोबाईल भेंट कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे द्वारा मोबाईल धारको को गुम 105 नग मोबाइल फोन को वितरण कर शुभकामनाएं दी गई।

अधिकारियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान गत दिनों खैरागढ़ एवं छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम मैनहर में हुए 2 अंधे कत्ल के गुत्थी को सुलझाने वाले एसडीओपी लालचंद मोहले, थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास, थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, साइबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह एवं सायबर टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गुम मोबाइल को रिकवर करने वाले सायबर टीम प्र.आर. नीरेश सिंह, प्रदीप जंघेल, प्र.आर. दानेश सिंह, प्र.आर. आशीष सिंह, प्र.आर. ऋषि दीप सिंह, आर. चंद्र विजय, आर. त्रिभुवन यदु, आर. सत्या नारायण, आर. कमल कांत, आर. जयपाल को गुम मोबाइल रिकवर करने में सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रतिभा लहरे, राजेश देवदास, जितेन्द्र बंजारे, के. राजू सहित गुम मोबाइल के धारक, आमजन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ  व सायबर सेल की टीम उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news