राजनांदगांव

बाढ़ को देखते सजगता रखने की जरूरत
20-Jul-2023 3:49 PM
बाढ़ को देखते सजगता रखने की जरूरत

क्षेत्रों में मुनादी कराने निर्देश, हेलमेट पहनने जागरूकता लाने की जरूरत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने बारिश के दृष्टिगत बाढ़ को देखते ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में लोग नहीं जाएं। बाढ़ को देखते सावधानी एवं सजगता रखने की जरूरत है। मोंगरा बैराज एवं अन्य जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे जल का स्तर बढ़ रहा है। नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में एसडीएम एवं अन्य राजस्व अधिकारी निरीक्षण करें तथा पुलिस बल की पेट्रोलिंग होते रहे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को नदी के किनारे बेरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक अंतर्गत 25 अगस्त तक जिला स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने जोन स्तर एवं विकासखंड स्तर की प्रतियोगिता के तैयारी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सडक़ दुर्घटना से सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के प्रति जनसामान्य में जागरूकता लाने की जरूरत है, इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस हेलमेट पहनने के लिए जनसामान्य को प्रेरित करें। समझाईश देने के साथ ही वाहन जब्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटनाजन्य स्थानों में रेडियम लगाने, सुरक्षा के उपाय करने के लिए कहा। उक्त निर्देश कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए। 

कलेक्टर डोमन सिंह ने स्कूल के बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने 20 जुलाई को सभी माध्यमिक विद्यालयों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा। कलेक्टर ने रासायनिक उर्वरक, बीज भंडारण, सिंगलयूज प्लास्टिक, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क, राजीव युवा मितान क्लब, विश्व आदिवासी दिवस, निर्माण कार्य, कौशल विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, सडक़ सुरक्षा अंतर्गत निरस्त किए गए लाईसेंस की जानकारी, अवैध निर्माण के नियमितिकरण, वृक्षारोपण, फ्लाई एस ब्रिक्स, गोबर पेंट सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के उठाव के लिए तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को जैविक खाद निर्माण एवं बिक्री के लिए कहा। इस अवसर पर सलमा फारूकी, खेमलाल वर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुविभाग एवं विकासख्ंाड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news