राजनांदगांव

जर्जर सडक़ों का करें संधारण
20-Jul-2023 3:50 PM
जर्जर सडक़ों का  करें संधारण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि समय सीमा में सभी लंबित पत्रों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि स्वयं मूल्यांकन करते लंबित पत्रों को निर्धारित समय में निराकरण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कार्यालय स्तर पर उपयोग में आने वाले सभी प्रकार के पंजियो और फाइलों का उचित ढंग से संधारित करें। कलेक्टर ने कहा कि समय-समय पर शासन प्रशासन से आदेश निर्देश जारी होते रहते हैं। इन सभी प्रकार के पत्रों और फाइलों का श्रृंखलाबद्ध रूप से संधारित किया जाना आवश्यक है।

बैठक में कलेक्टर ने बारिश के चलते क्षतिग्रस्त सडक़ों की चिंता करते क्षतिग्रस्त सडक़ों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते संधारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना रोकने और इससे होने वाली जनहानि को पूर्ण रूप से रोक लगाने सडक़ों का मरम्मत और संधारण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते कहा कि प्रतिदिन सडक़ों का मूल्यांकन करें, सडक़ों की स्थिति और हालात के आधार पर तत्काल बिना विलंब किए संधारण का कार्य अनिवार्य रूप से करें। 

बैठक में प्रेमलता चंदेल, अविनाश ठाकुर, हेमंत ठाकुर, डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, अमित योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news