राजनांदगांव

अच्छा माहौल देने लिया संकल्प
20-Jul-2023 3:57 PM
अच्छा माहौल देने लिया संकल्प

राजनांदगांव, 20 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करने के साथ ही उन्हें एक सुरक्षित एवं अच्छा माहौल देने सभी को कार्य करना है। अभी के समय में बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हंै, लेकिन फिर भी उनके प्रति समाज में भेदभाव की भावना व्याप्त है। समाज में बालिकाओं के प्रति भेदभाव एवं असमानता की स्थिति को दूर करने सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है।

इस दौरान सभी अधिकारियों ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अपने आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित तथा हिंसा मुक्त करने तत्पर रहने का वचन लिया और बेटियों के प्रति गर्व की भावना, पराया धन तथा बोझ जैसी मानसिकता का विरोध करने का वचन लिया। सभी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत बोर्ड पर हस्ताक्षर किया और बेटियों को शिक्षित करने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news