राजनांदगांव

जनचौपाल : फसल बीमा, अवैध कब्जा व गलत बटांकन की शिकायत
20-Jul-2023 4:04 PM
जनचौपाल : फसल बीमा, अवैध कब्जा व गलत बटांकन की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल कार्यक्रम में जिले के दूरस्थ स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुना। कलेक्टर सिंह ने जनचौपाल में जनसामान्य से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनचौपाल में 48 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार लोगों की सुविधा के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय, नगरीय निकायों के कार्यालयों में विकेन्द्रीकृत जनचौपाल आयोजित किया जा रहा है।

जनचौपाल में छुरिया के ग्राम केसाल निवासी गोकुलराम ने फसल बीमा राशि खाते में प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर ने इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम भर्रेगांव निवासी फेकनबाई सिन्हा ने गांव के शासकीय सडक़ पर अवैध कब्जा की शिकायत की। ग्राम बहेराभांठा निवासी रामबाई ने राशन कार्ड गुम होने की शिकायत की। जिसके कारण राशन नहीं मिल रहा है। 

कलेक्टर ने इस पर खाद्य अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अशोक कुमार निर्मलकर ने गलत बटांकन के संबंध में शिकायत की। छुरिया के ग्राम चोहराबंजारी निवासी राकेश कुमार मेश्राम ने अधिक बारिश होने के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने पर क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि प्रदान के लिए आवेदन किया। मोतीपुर निवासी कविता बघेल ने आबादी भूमि का स्थायी पट्टा प्रदान करने आवेदन किया।

डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कसारी के ग्रामीणों ने खेत में 132 केव्ही के विद्युत लाईन एवं पोल लगाया गया है। जिसके मुआवजा के लिए आवेदन किया है। डोंगरगांव के ग्राम माथलडबरी की फुलबाई साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलवाने आवेदन किया गया। 
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news