राजनांदगांव

आयुक्त शहर की व्यवस्था सुधारने नहीं दे रहे ध्यान - सुजीत दत्ता
20-Jul-2023 4:05 PM
आयुक्त शहर की व्यवस्था सुधारने नहीं दे रहे ध्यान - सुजीत दत्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुजीत दत्ता (बापी) ने नगर पालिक निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों पर निशाना साधते कहा कि यह अधिकारी शहर के प्राय: सभी वार्डों में व्यवस्था सुधारने समुचित ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी ताजा हालात देखने में शहर के निचले हिस्सों में पानी भरा हुआ है और शहर में लगभग सभी वार्डों में मकान बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। जिसके चलते आम रास्तों पर बिल्डिंग मटेरियल सामान जैसे कि गिट्टी, मुरूम, रेत, क्षण, ईट आदि रास्तों में बिखरा पड़ा हुआ है। साथ ही सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है। जिससे आम नागरिकों की तकलीफ बढ़ गई है। श्री दत्ता ने कहा कि अधिकारीगण सत्तासीन कांग्रेस स्थानीय नेताओं की भी बात नहीं मान रहे हैं। बात नहीं मानते हुए जनहित के कार्यों की उपेक्षा कर रहे हैं, यह किसी के हित में नहीं है। श्री दत्ता ने कहा कि यही हाल रहा तो इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। इसके लिए पार्टी के आलाकमान से शिकायत की जाएगी।

कलेक्टर भी ध्यान दें 

निगम की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता सुजीत दत्ता ने कहा कि बहुत लंबे समय से कोई भी कलेक्टर निगम में आकस्मिक निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। जिससे वहां अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। उचित होगा कि समय-समय पर कलेक्टर निगम की व्यवस्था सुधारने हस्तक्षेप करें। आकस्मिक निरीक्षण कर खामियों को देखें। श्री दत्ता ने कहा कि यहां अवैध निर्माण को लेकर आए दिन शिकायतें मिलती रहती है, जिस पर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यह तो अवश्य होता होगा कि अवैध निर्माण को लेकर मामले जिला पंजीयक व कलेक्टर को आगे बढ़ा दिए जाते होंगे, जिस पर भी कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। इससे अवैध निर्माण करने वाले के हौसले बुलंद बने हुए हैं और सत्तासीन पार्टी के खिलाफ  विपक्ष को बोलने का मौका मिल रहा है। इस पर पार्टी को भी ध्यान देना होगा और उच्चाधिकारियों को भी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news