राजनांदगांव

मूलमंत्र अपनाने से ही मिलती है सफलता
20-Jul-2023 5:51 PM
मूलमंत्र अपनाने से ही मिलती है सफलता

रॉयल किड्स कॉन्वेंट सेमीनार आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
रॉयल किड्स कान्वेंट में 11 जुलाई को पूर्व छात्र अमित झा द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर के लिए मार्गदर्शन दिया गया। संस्था के आशीर्वादक लालशंकर बहादुर सिंह एवं संस्थापक डॉ. जेबी सिंह की स्मृति में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर एवं प्राचार्य द्वारा अमित झा का परिचय देते कहा कि वे यूएसए में गूगल में सीएक्स इंजीनियर की पोस्ट पर कार्यरत है। बड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है और बच्चों के साथ उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और जीवन में सफलता के लिए पांच मूल मंत्र को अपनाने कहा। विद्यार्थियों ने अपने कैरियर को लेकर बहुत से सवाल उनसे पूछे। उन्होंने अपने अनुभव से बच्चों को बहुत कुछ जानकारी दी, जो भविष्य में बच्चों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। सेमिनार में अमित झा के मित्र एवं शाला के पूर्व छात्र नवीन तिवारी भी शामिल थे।

शाला के प्रशासक संजय बहादुर सिंह, संस्था के एकेडेमिक डायरेक्टर एवं प्राचार्य मधुसूदन नायर, बोर्ड मेम्बर सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह एवं श्रेयांश बहादुर सिंह द्वारा अमित झा को स्मृति चिन्ह प्रदान की गई।  शाला की अध्यक्ष सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रशासक संजय बहादुर सिंह एवं शाला के एकेडेमिक डायरेक्टर/प्राचार्य मधुसूदन नायर सहित शिक्षकों ने अमित झा को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news