राजनांदगांव

सरकार ने कर्मचारियों के लिए खोला सौगातों का पिटारा
21-Jul-2023 4:44 PM
सरकार ने कर्मचारियों के लिए खोला सौगातों का पिटारा

महापौर ने सीएम का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अनुपूरक बजट में 2000 करोड़ रूपए की महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। जिसमें प्रदेश के स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारियों के लिए सौगातों की झड़ी लगाई है। प्रदेश के कर्मचारियों के लिए सैगातों की पिटारा खोलकर भत्तों में बढ़ोतरी करने पर महापौर हेमा देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है। 

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की। इस प्रकार मूल वेतन पर अब तक कुल 42 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई। इसी प्रकार 37000 संविदा कर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि तथा दैनिक वेतन भोगी के वेतन में 4000 रुपए मासिक वृद्धि कर उन्होंने इस महंगाई में आर्थिक राहत देने का कार्य किया है। सभी शासकीय सेवकों को 7वें वेतनमान पर बी श्रेणी शहर हेतु 9 प्रतिशत एवं सी तथा अन्य शहरों हेतु 6 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता दिया है। 

उन्होंने कहा कि 1650 अतिथि शिक्षकों के वेतन में 2 हजार रुपए मासिक की बढ़ोत्तरी, 6000 पटवारियों को 500 रुपए मासिक संसाधन भत्ता, सभी पुलिस आरक्षकों को 8000 रुपए किट वार्षिक भत्ता, मितानिन ट्रेनर, ब्लाक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क आपरेटर को प्रतिदिन दैनिक प्रोत्साहन भत्ता 100 रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा 10 हजार पंचायत सचिवों को 2500 से 3000 रुपए मासिक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्हें अर्जित अवकाश, दस लाख रुपए तक की उपादान राशि एवं पांच लाख रुपए तक चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति का लाभ भी दिया जाएगा, जो एक संवेदनशील मुख्यमंत्री ही दे सकता है। 

महापौर श्रीमती  देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अधिकतम सहायता राशि की सीमा 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिए हैं तथा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2011 की सर्वे सूची के आधार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की पात्रता निर्धारित होने से जरूरतमंद परिवारों को आवास स्वीकृत करने में कठिनाई हो रही थी। इसे दूर करने राज्य के संसाधनों से ग्रामीण आवास न्याय योजना आरंभ की जाएगी। जिससे गांव में निवासरत आवासहीन परिवारों के स्वयं के आवास का सपना सकार होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news