राजनांदगांव

मानसून सत्र में प्रदेश के मुखिया ने जनता को दिए ढेरों सौगात - महेंद्र
21-Jul-2023 4:45 PM
मानसून सत्र में प्रदेश के मुखिया ने जनता को दिए ढेरों सौगात - महेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई।
विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश के कर्मचारियों को अनेकों सौगात दिए जाने को लेकर जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आभार जताया है। महेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जैसा कहा था वैसा कर रहे हैं। आम जनता को लगातार सौगात देकर उन्होंने भूपेश है तो भरोसा है, के नारे को चरितार्थ कर दिया है।

महेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में सभी वर्गों के लोग खुशहाल हो रहे हैं। बीते दिनों विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के साथ ही संविदा, दैनिक वेतन भोगी और पुलिस सहित कई वर्गों के लिए सरकारी खजाना खोल दिया। राज्य के 5 लाख शासकीय सेवकों को 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता, संविदा वेतन पर कार्यरत लगभग 37 हजार संविदा कर्मचारियों को वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि, दैनिक/मासिक वेतन पर शासकीय विभागों में कार्य करने वाले अकुशल, अद्र्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को 4 हजार रुपए मासिक की श्रम सम्मान राशि, स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह 2 हजार रुपए अतिरिक्त मानदेय, पटवारियों को प्रतिमाह 500 रुपए  संसाधन भत्ता, शासकीय कर्मचारियों को छठवें वेतनमान के स्थान पर सातवें वेतनमान के आधार पर बी श्रेणी के शहरों के लिए 9 प्रतिशत एवं सी एवं अन्य श्रेणी के शहरों के लिए 6 प्रतिशत की दर से गृह भाड़ा भत्ता, 15 वर्ष से कम सेवाकाल वाले पंचायत सचिवों के विशेष भत्ता में 2 हजार 500 रुपए एवं 15 वर्ष से अधिक सेवाकाल वाले पंचायत सचिवों के लिए 3 हजार रुपए विशेष भत्ता वृद्धि, पंचायत सचिवों को अर्जित अवकाश, मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश 10 लाख तक की उपादान राशि एवं 5 लाख तक चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति का भी लाभ।

पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को दिए जाने वाले विभिन्न आयटम्स के एवज में कुल समतुल्य राशि से अधिक कुल 8 हजार रुपए वार्षिक किट भत्ता, मितानिन ट्रेनर, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क ऑपरेटरों की दैनिक प्रोत्साहन राशि में 100 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अधिकतम सहायता राशि की सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया गया। महेंद्र यादव ने कहा कि इन सब सौगातों से एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस की सरकार हर एक वर्ग का ख्याल रखने वाली जनहितैषी सरकार है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news