राजनांदगांव

दुकान से नगदी रकम चोरी करने वाले दो चोर पकड़ाए, भेजा रिमांड पर
22-Jul-2023 4:14 PM
दुकान से नगदी रकम चोरी करने वाले  दो चोर पकड़ाए, भेजा रिमांड पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई।
रात्रि के समय एक दुकान के वेंटिलेशन खिडक़ी के रास्ते एक्जास्ट फैन को गिराकर दुकान में प्रवेश कर गल्ला से नगदी रकम पार करने वाले दो चोरों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी रकम सहित चोरी के पैसे से खरीदे गए मोबाईल, ईयर बट्स और पावर बैंक को भी जब्त कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को छुईखदान जमातपारा वार्ड नं. 3 निवासी शेख शहबाज  ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नावेल्टी चौक खैरागढ़ स्थित इसके बाम्बे सेल नामक दुकान में 18-19 जुलाई की दरम्यानी रात दुकान के  वेंटिलेशन खिडक़ी के रास्ते एक्जास्ट फैन को पैर से गिराकर दुकान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर दुकान के तीन गल्ला में रखे कुल एक लाख 65 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। 

रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 457,  380 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरूका की पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे दुकानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला  गया। प्रार्थी एवं गवाहों से पहचान सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अज्ञात चोरों के गतिविधियों के फुटेज देखने पर गवाहों द्वारा पूर्व में काम कर छोड़े लडक़े दीपक रजक एवं सूरज निषाद होने का संदेह जताया। इस आधार पर संदेहियों को पकडक़र पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किए। साथ ही धारा 27 साक्ष्य अधि. के मेमो. कथन में घटना 18-19 जुलाई की दरम्यानी रात में लगभग 1.30 बजे दोनों दुकान में घुसकर दुकान के तीन गल्ले से नोटों के बंडल चोरी करना, चोरी के रकम से खरीदे 2 एप्पल कम्पनी का आईफोन सेकंडहेंड,  2 ईयर बड्स एवं 01 पावर बैंक खरीदना बताया तथा शेष 90 हजार रुपए को आधा-आधा बांटना बताया। 

उक्त रकम एवं चोरी के रकम से खरीदे गए सामानों को आरोपीगणों के निशांदेही पर बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। आरोपी दीपक रजक एवं सूरज निषाद के विरूद्ध अपराध घटित करने पर्याप्त सबूत पाए जाने से 21 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के आरोपीगणों का अपराध कृत्य अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news