राजनांदगांव

किसान, थरहा लगाकर भी बचा सकते हैं फसल - मदन
22-Jul-2023 4:17 PM
 किसान, थरहा लगाकर भी बचा सकते हैं  फसल - मदन

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने अधिक बारिश होने के चलते बोआई में पिछडऩे, बीज के बह जाने जैसी स्थितियों पर चिंतित न होने और इसका उपाय करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लाईचोपी और रोपा के कारगर न होने पर वे थरहा पद्धति का सहारा लेकर अपना समय और फसल दोनों में बचा सकते हैं।

जिलाध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि तेज और अधिक बारिश के चलते लाईचोपी पद्धति से बोए गए अंकुरित धान बह जा रहे हैं। रोपा लगाने के बाद भी नुकसान हो रहा है। ऐसी स्थिति में किसान किसी ऊंची जगह पर अपने घर के आसपास, कोठार में या किसी और स्थान पर थरहा बोएं और समय आने पर उसे खेत में लगाएं। अतिवृष्टि की स्थिति में इस कारगर उपाय से किसानों को राहत और फायदा मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि छग सरकार द्वारा किसानों के लिए लागू योजनाओं को किसानों को लाभ उठाना चाहिए। कृषकों को अगर किन्हीं तरह की दिक्कतें पेश आती हैं तो वह जिला किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों से संपर्क करें। उनकी मदद की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news