राजनांदगांव

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान सख्त
22-Jul-2023 4:25 PM
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान सख्त

अलग-अलग इलाकों की पुलिस कर रही कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब बिक्री, परिवहन और शराब पीने की सुविधा देने वालों पर पुलिस ने सख्त अभियान छेड़ते कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत जिले की पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान छेडक़र परिवहन और बिक्री करने वालों पर शिकंजा कस रही है। 

80 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया

मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को चिचोला पुलिस ग्राम बागरेकसा की ओर से ग्राम मडिय़ान की तरफ एक नीला रंग के स्कूटी वाहन में अवैध रूप से शराब परिवहन होने की सूचना मिलने पर ग्राम मडिय़ान बागरेकसा रोड में नाकाबंदी लगाकर एक नीला रंग के स्कूटी वाहन बिना नंबर में अवैध शराब परिवहन करते धनराज वर्मा 28 साल निवासी ठाकुरटोला थाना बोरतलाब को पकडक़र उसके कब्जे से 80 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की एवं एक स्कूटी बिना नम्बर  को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी का कृत्य धारा. 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 

आरोपी से 18 पौवा शराब बरामद

इधर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल रेल्वे क्रॉसिंग तुलसीपुर आम स्थान में रेड कार्रवाई किया गया। जिसमें मुकेश साहू 30 वर्ष निवासी रेल्वे क्रॉसिंग के पास तुलसीपुर के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब को कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के धारा 34 (1) के तहत अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक  537/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

ओवरब्रिज के पास आरोपी से 22 पौवा जब्त

वहीं 21 जुलाई को चौकी चिखली प्रभारी बसंत बघेल द्वारा चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्टेशनपारा ओवरब्रिज के नीचे अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की नियत से खड़े विजय गजभिये 30 साल निवासी शंकरपुर बजरंग चौक से 22 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।

शराब पीने की सुविधा देने पर कार्रवाई

इधर नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में चौकी तुमडीबोड़ क्षेत्र में अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा प्रदान करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर एस सेंगर के नेतृत्व में तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा  21 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम टप्पा तालाब  के पास आरोपी धन्नुलाल सिंह 57 साल निवासी तेलीतोला टप्पा अपने  ठेलेनुमा दुकान में लोगों को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते पाए जाने पर पुलिस चौकी तुमडीबोड़ थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 0/23 धारा 36 (ब) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news