राजनांदगांव

पॉक्सो का विचाराधीन बंदी फरार
23-Jul-2023 3:25 PM
पॉक्सो का विचाराधीन बंदी फरार

घेराबंदी कर दो घंटे में पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
पॉक्सो के एक मामले में खैरागढ़ के सलौनी स्थित जेल से एक विचाराधीन बंदी रविवार सुबह सुरक्षा घेरे को तोडक़र फरार हो गया। विचाराधीन बंदी के साथ एक और सजायाफ्ता बंदी के भागने की अपुष्ट खबर है।

पॉक्सो के केस में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद आरोपी को पुलिस ने दो घंटे के भीतर घेराबंदी कर धरदबोचा। दूसरे आरोपी के फरार होने की खबर को लेकर जेल प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की गई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक सलौनी जेल में पॉक्सो के केस में मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले के मोहनलाल अजमेरिया करीब एक माह से विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में बंद है। अदालत में पॉक्सो केस की सुनवाई चल रही है। आज सुबह मोहनलाल जेल प्रहरियों को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ। इस खबर से जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गया।  सूत्रों का कहना है कि एक और कैदी मोहनलाल के संग फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जेल के सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे कैदी को धरदबोचा। 

उधर खैरागढ़ पुलिस ने कैदी के फरार होने की खबर के बाद नाकेबंदी की। फरार हुए कैदी की धरपकड़ के लिए समूचे जिले में घेराबंदी की गई। जालबांधा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी पर मोहगांव थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। 21 जून 2023 को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था। केसीजी एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी नेहा पांडे ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news