राजनांदगांव

आईटीबीपी ने शंकरपुर स्कूल में किया पौधरोपण
23-Jul-2023 3:31 PM
आईटीबीपी ने शंकरपुर स्कूल में किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस की राजनांदगांव इकाई ने गजानन माधव मुक्तिबोध हायर सेकंडरी स्कूल शंकरपुर में वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता का संदेश दिया। 

शाला विकास समिति अध्यक्ष व कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे एवं वार्ड पार्षद शिव वर्मा ने आईटीबीपी के सेकंड कमांडेंट एमके बहुगुणा एवं असिस्टेंट कमांडेंट केएस मुरूगन का स्वागत करते उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि देश की सीमा की रक्षा करने वाले आज पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपादित करने हमारी संस्था में पधारे हैं। इनकी देश की सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता दोनों कार्य अनुकरणीय है।

आइटीबीपी के सेकंड कमांडेंट श्री बहुगुणा ने  कहा कि आज वृक्षारोपण अनिवार्य हो गया है।
जिसके कारण हम सब स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को 10 पौधे लगाने के लिए संकल्प दिलाया। साथ ही अपनी बचपन की बातों एवं आइटीबीपी के क्रियाकलाप से स्कूली छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार किया।  

इस अवसर पर आईटीबीपी के उमेश क्षत्री, प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा सहित शिक्षकगण, पालकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं, आईटीबीपी के जवान भी बढ़-चढक़र वृक्षारोपण के आयोजन में सहभागिता निभाते विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। 
आयोजन का संचालन खेल शिक्षक शैलेंद्र तिवारी ने किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news