राजनांदगांव

कार्यों में लेटलतीफी पर मेयर ने जताई नाराजगी
23-Jul-2023 3:32 PM
कार्यों में लेटलतीफी पर मेयर ने जताई नाराजगी

समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई
। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने शुक्रवार को अपने कक्ष में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में विभागीय प्रमुखों से निर्माण कार्य, विद्युत, अमृत मिशन एवं सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर बरसात में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, अमृत मिशन के कार्य में गति लाने तथा निर्माण संबंधी कार्य समय सीमा में संपादित करने के निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में अमृत मिशन के शेष कार्यो में हो रही लेट लतीफी पर एजेंसी के उपर  नाराजगी व्यक्त करते तेजी लाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इंटर कनेक्शन एवं घरों मेें नल कनेक्शन करने के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करे, घरों में नल कनेक्शन करने में गति नहीं आ पा रही है। जिससे नाराजगी व्यक्त हो रही है, नल कनेक्शन के लिये श्रमिकों की संख्या बढ़ाये, जहां नया नल कनेक्शन लग चुका वहा से पुराना कनेक्शन काटा जाये, ताकि व्यर्थ पानी न बहे और यह कार्य वार्डवार किया जावे। 

उन्होंने आयुक्त से कहा कि किसी एक को जिम्मेदारी दे और वह व्यक्ति पार्षदों से सम्पर्क कर उनके वार्डों में अमृत मिशन के तहत पाईप लाईन विस्तार एवं घर कनेक्शन की स्थिति जानकारी लेकर विभाग को अवगत कराएगा। उन्होंने कहा कि नई टंकी आधा भरकर सप्लाई चालू करने की शिकायत प्राप्त हो रही है, जिससे सभी क्षेत्रों में पर्याप्त पानी नहीं आ पाता है। पूरी टंकी भरने के बाद सप्लाई चालू करे, ताकि सभी को पर्याप्त पानी मिल सके। इस प्रकार की घटना दुबारा न हो, इसका ध्यान रखा जाए।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि अमृत मिशन एवं जल विभाग की टीम सामंजस्य बनाकर कार्य करे, सभी उप अभियंता अपने अपने वार्डो में अमृत मिशन के कार्यो की जानकारी लेकर अवगत कराए। पाईप लाईन लिकेज एवं गंदा पानी आने की शिकायत का त्वरित निराकरण करें।

महापौर श्रीमती देशमुख ने विद्युत विभाग की समीक्षा में कहा कि टावर लोडर को जल्द सुधार करावे तथा पार्षद निधि से एल.ई.डी. लाईट क्रय करने की अनुमति के लिये नगरीय प्रशासन मंत्री से पत्राचार करे एवं स्वीकृत विद्युत पोल वार्डो में जल्द लगाना सुनिश्चित करे।

बरसात में लाईट बंद होने की शिकायत का त्वरित निराकरण करे। उन्होंने आयुक्त से कहा कि शासन में लंबित प्रकरणो के निराकरण के लिये उपायुक्त को रायपुर भेजकर निराकरण कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में कहा कि हितग्राहियों का पैसा नियमानुसार समय में खाते में डालना सुनिश्चित करे, जिससे आवास निर्माण में रूकावट न आए। इसके अलावा पात्र हितग्राहियो को नियमानुसार आवास का आबंटन करे।  

बैठक में उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, लेखापाल राकेश नंदे, प्र. कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे के अलावा निगम के उप अभियंतागण एवं अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news