राजनांदगांव

अवैध शराब के मामले में पुलिस की कार्रवाई
24-Jul-2023 3:52 PM
अवैध शराब के मामले में पुलिस की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन करने के मामले में पुलिस अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मोहला-मानपुर और राजनांदगांव जिले की पुलिस अवैध शराब के मामले में सख्त नजर आते शराब तस्करों और कोचियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में अवैध शराब बिक्री व परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं थाना स्टाफ द्वारा 22 जुलाई को मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी राधेश्याम बोगा 28 साल निवासी पाटनखास को स्वयं के मकान बाड़ी में अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 15 पौवा महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संतरी एवं अंग्रेजी शराब ईम्प्रीयल ब्लू 7 पौवा व अंग्रेजी शराब डिप्लोमेट विस्की 24 पौवा तथा 4 नग बियर ब्लेक फोर्ट को बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी राधेश्याम बोगा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

2 आरोपी से 36 पौवा जब्त

इसी तरह राजनांदगांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने दो आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में आरोपियों के पास से 36 पौवा देशी शराब जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को कर्मा भवन चौक के पास कन्हारपुरी में आरोपी डोमनलाल बंजारे 30 वर्ष निवासी कन्हारपुरी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब एवं घटना स्थल गौशाला चौक के पास कन्हापुरी में आरोपी माजिद अली 45 वर्ष निवासी कन्हारपुरी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य आबकारी अधिनियम के धारा 34 (1) के तहत अपराध सबूत पाये जाने से दोनों आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 541/23, 542/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

फरहद चौक में 20 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया

इसी तरह लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 22 जुलाई को ग्र्राम फरहद चौक में आरोपी पुरषोत्तम साहू 42 साल निवासी ग्राम कोटरासरार को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 120 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 268/23, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत कार्रवाई किया गया।

मप्र व महाराष्ट्र की 5 पेटी शराब जब्त

मिली जानकारी के अनुसार इधर गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में आसामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 21 जुलाई को अपराध क्रमांक 45/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि जोशीलमती निवासी दुर्वासा साहू अपने कब्जे मे अवैध रूप से मध्यप्रदेश निर्मित एवं महाराष्ट्र निर्मित शराब रखा हुआ है। तस्दीक के दौरान आरोपी दुर्वासा साहू से मुखबिर सूचना से अवगत कराकर घर की तलाशी लेने सहमति प्राप्त कर उसकी घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी अपने कब्जे में 3 कागज कार्टून में गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब मध्यप्रदेश निर्मित व 2 कागज कार्टून में देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित कुल 05 पेटी शराब मिला। आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध कमांक 44/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी दुर्वाशा साहू 35 साल निवासी जोशीलमती थाना गैंदाटोला को विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news