राजनांदगांव

पिकअप से 11 मवेशी जब्त, चालक मौके से फरार
24-Jul-2023 3:52 PM
पिकअप से 11 मवेशी जब्त, चालक मौके से फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
मवेशी तस्करों पर डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते एक पिकअप वाहन से 11 मवेशी को कत्लखाना महाराष्ट्र की ओर ले जाते पकड़ा। मुखबिर
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में मवेशी तस्करों पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में 21-22 जुलाई की दरम्यानी रात्रि 3 बजे लगभग मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के वाहन महेन्द्रा पिकअप में अवैध रूप से मवेशी भरकर ग्राम ठाकुरटोला से चिचोला की ओर रामाटोला के रास्ते कत्लखाना महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं।  इस सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल टीम रवाना कर रामाटोला चौक पर नाकाबंदी किया गया। पिकअप वाहन का चालक पुलिस को देखकर दूर में वाहन को खड़ी कर वाहन से भाग गया। वाहन को चेक करने पर पीछे डाला के अंदर में 8 गाय, 3 बैल कुल 11 मवेशी वृद्ध एवं कमजोर अनुपयोगी वाहन में भरकर कत्लखाना ले जाते पकड़ा गया। 

मौके पर 11 मवेशी कीमती 28000 रुपए एवं महेन्द्रा पिकअप कीमती 3 लाख रुपए को जब्त कर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 466/2023 धारा 4, 6, 10, छग कृषक पशु परि. अधि. 2004 एवं 11 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है। मामले में कुल 11  मवेशियों को सुरक्षार्थ कृष्णा गौशाला डोंगरगढ़ में रखवाया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news