राजनांदगांव

मवेशी तस्करी का आरोपी पकड़ाया
24-Jul-2023 3:56 PM
मवेशी तस्करी का आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
बालोद जिले से मवेशियों को वाहन में भरकर नागपुर कट्टीपार ले जाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने आमगांव क्षेत्र में पकडक़र कार्रवाई की है। वहीं वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को ग्राम कुमर्दा क्षेत्र से थाना डोंगरगांव पुलिस को सूचना मिली कि वाहन टाटा 407 में मवेशियों को वाहन में भरकर बिना चारा-पानी के ले जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरी. भरत बरेठ के आदेशानुसार सउनि विजय साहू की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मौके पर तिवारी ढाबा ग्राम आमगांव के पास घेराबंदी कर एक वाहन टाटा 407 वाहन को रोकने पर आरोपी चालक द्वारा वाहन को छोडक़र भाग गया। एक व्यक्ति बैठा था। जिससे पूछताछ किया गया एवं वाहन को चेक करने पर 19 नग मवेशी था। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मवेशियों को खेरथा बाजार बालोद की ओर से भरकर नागपुर कट्टीपार ले जाना बताया।

उक्त मामले में थाना डोंगरगांव द्वारा पशुक्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर 19 नग मवेशियों एवं एक वाहन टाटा 407 वाहन को जब्त किया। आरोपी चालक फरार है एवं अन्य आरोपी सलीम खां 37 साल निवासी जूनी बस्ती मुरतीजापुर, पठानपुर हटगांव जिला अकोला महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news