राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ ओलंपिक से देशभर में हमारे पारंपरिक खेलों को पहचान मिली-जितेंद्र
24-Jul-2023 3:56 PM
छत्तीसगढ़ ओलंपिक से देशभर में हमारे पारंपरिक खेलों को पहचान मिली-जितेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के शहर व ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हर जगह बड़ी संख्या में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी खेलों में भाग ले रहे हैं। पारंपरिक खेलों को लेकर लोगों का उत्साह यह दिखाता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप खेलों से जुड़ाव रखने वालों को इससे प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने अपनी योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ महतारी को उसका पूरा सम्मान दिलाने का अथक प्रयास किया है, जो कि रंग लाया है। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को न केवल सराहा जा रहा है, बल्कि सभी की नजरें इस ओर है।

युवा आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार नगर निगम राजनांदगांव के शांतिनगर वार्ड नं. 10, ग्राम खुटेरी और भर्रेगांव में आयोजित खेल स्पर्धाओं में मुख्य अतिथि रहे। अलग-अलग स्थानों पर युवाओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। 

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित की जा रही है प्रतियोगिताओं में उन्होंने पारंपरिक खेलों को देखा और प्रतिभागियों के प्रदर्शन को सराहा। विजयी खिलाडिय़ों को उन्होंने पुरस्कृत भी किया। भर्रेगांव में युवा आयोग अध्यक्ष ने पौधरोपण भी किया। 

श्री मुदलियार ने कहा कि दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगी दौ, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी जैसे खेल शामिल किए गए हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा के खेल खेले जा रहे हैं। इन सभी खेलों को प्रोत्साहन देकर आज राज्य सरकार ने इसे देशभर में हमारी पहचान के रुप में स्थापित किया है, जो कि सराहनीय है। एक उन्नतिशील राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के अलावा खेलों में भी उत्कृष्ट बनाने मुख्यमंत्री प्रशंसा के पात्र हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news