राजनांदगांव

शिवनाथ में बहे युवक का शव 24 घंटे बाद मिला
25-Jul-2023 12:47 PM
शिवनाथ में बहे युवक का शव 24 घंटे बाद मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जुलाई। शिवनाथ नदी में सोमवार को नहाने के दौरान बहे युवक के शव को गोताखार की टीम ने रेस्क्यू कर 24 घंटे के बाद दूसरे दिन ढूंढ निकाला। बताया गया कि सोमवार को धामनसरा एनीकट में लखोली क्षेत्र के नागेश्वर ठाकुर अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। नहाने के दौरान नदी का तेज बहाव के चलते नागेश्वर नदी के बहाव में लापता हो गया था। इसके बाद प्रशासन की टीम और गोताखारों की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान शुरू कर दी थी। सोमवार देर शाम तक गोताखारों की टीम ने नदी के पानी में नागेश्वर को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन ढूंढ नहीं पाए।

मिली जानकारी के अनुसार दूसरे दिन मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, कमांडर जिला सेनानी टीम मौके पर पहुंचे। वहीं गोताखारों की टीम ने दूसरे दिन शिवनाथ नदी में बहे युवक को ढूंढने रेस्क्यू शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव राजाराम फैक्ट्री के पास शिवनाथ नदी से ढूंढ निकाला।

उल्लेखनीय है कि लखोली वार्ड का रहने वाला नागेश्वर ठाकुर सोमवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ धामनसरा स्थित एनीकट में नहाने के लिए गया था। वह घर से सुबह लगभग 8.30 बजे  दोस्तों के साथ नहाने की बात कहकर निकला था। नागेश्वर अपने एक दोस्त के साथ एनीकट के नीचे नहा रहा था, तभी वह नदी के तेज बहाव वाली धार के साथ गहरे पानी में चला गया था।

नागेश्वर के डूबने की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और  गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई थी। गोताखोरों की अलग-अलग टीम धामनसरा एनीकट  के आसपास और एक-दो किमी तक खोजबीन में जुटे हुए थे, लेकिन 24 घंटे बाद दूसरे दिन मंगलवार को गोताखोरों की टीम ने नागेश्वर के शव को राजाराम फैक्ट्री के समीप नदी से ढूंढ निकाला। इधर शव मिलने से गोताखारों ने जहां राहत की सांस ली। वहीं नागेश्वर के परिजनों का शव देखकर रो-रोकर बुरा हाल है।

उल्लेखनीय है कि सावन मास शुरू होने के साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश से शिवनाथ और सहायक नदियां उफान पर चल रहा है। वहीं नदी के तेज बहाव के पानी में डूबने से लगभग 4 युवकों ने अपनी जान गंवा दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news