राजनांदगांव

निर्माणाधीन शासकीय भवनों को शीघ्र पूर्ण करें
30-Jul-2023 3:03 PM
निर्माणाधीन शासकीय भवनों को शीघ्र पूर्ण करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने शुक्रवार को राजनांदगांव शहर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला ग्रंथालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन बैठक हाल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव के मैदान, एजुकेशन हब, चौपाटी में निर्माणाधीन मछली घर, गोबर पेंट सेंटर लखोली का निरीक्षण किया।

उन्होंने जिला ग्रंथालय में निर्माणाधीन अतिरिक्त कमरों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय में पढ़ाई करने आने वाले लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना। जिला ग्रंथालय में शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में नवनिर्मित बैठक हॉल को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर श्री सिंह ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव के मैदान में लगाए जा रहे घास का निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान के किनारे नाली का निर्माण एवं फेसिंग शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की सुविधा के लिए विद्यालय का गेट दूसरी जगह करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौरवपथ स्थित निर्माणाधीन एजुकेशन हब का निरीक्षण किया। उन्होंने एजुकेशन हब परिसर में निर्मित बालक-बालिका हॉस्टल का उपयोग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्माणाधीन एजुकेशन हब शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। 

राजनांदगांव के पुष्पवाटिका में निर्मित हो रहे फिश एक्वेरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने नगर निगम राजनांदगांव के लखोली गौठान में बनाए जा रहे गोबर पेंट का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त  अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आरआर खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news