राजनांदगांव

विस चुनाव: सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों ने बनाई रणनीति
30-Jul-2023 3:04 PM
विस चुनाव: सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों ने बनाई रणनीति

विधानसभावार कंट्रोल रूम स्थापित करने के संबंध में की गई चर्चा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अंतर्राज्यीय बॉर्डर के दृष्टिगत दुर्ग संभाग, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के कलेक्टर्स की वीडियो कान्फ्र्रेंसिंग के माध्यम से समन्वय बैठक आयोजित की गई। संभागायुक्त जबलपुर मध्यप्रदेश ने सभी कार्य समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सीमावर्ती राज्यों की जानकारी, सीमा पर स्थापित किये जाने वाले अंर्तराज्यीय चेक पोस्ट एवं उस पर आवश्यक व्यवस्था, अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित मतदान केन्द्र, अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित मतदान केन्द्रों पर मोबाईल नेटवर्क उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे, कलेक्टर डोमन सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि राजनांदगांव जिला महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों से लगा हुआ है। कल्लूबंजारी, पाटेकोहरा में शराब के अवैध परिवहन, नगदी, वस्तु को रोकने आबकारी विभाग एवं आरटीओ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चेक पोस्ट में सतत निगरानी की जाएगी। अंतर्राज्यीय सीमा पर एसएसटी की टीम लगातार निरीक्षण करेगी।

डोंगरगांव विधानसभा के 8 मतदान केन्द्र तथा खुज्जी विधानसभा के 8 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सेक्टर ऑफिसर विधानसभा क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्टीविटी की दिक्कत नहीं है। महाराष्ट्र बार्डर में निगरानी के लिए विशेष सर्तकता बरती जा रही है। गोंदिया कलेक्टर से इसके लिए लगातार समन्वय किया जा रहा है। 

बैठक में जिले के सीमावर्ती राज्यों की जानकारी, सीमा पर स्थापित किये जाने वाले अंर्तराज्यीय चेक पोस्ट एवं उस पर आवश्यक व्यवस्था की जानकारी, अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित मतदान केन्द्र, अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित मतदान केन्द्रों पर मोबाईल नेटवर्क उपलब्धता, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं आवश्यक कार्रवाई, कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप एवं शराब, नगदी, वस्तु के अवैध परिवहन पर निगरानी एवं समुचित कार्रवाई व संबंधित विभाग के अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई, विधानसभावार कंट्रोल रूम स्थापित करने के संबंध में चर्चा की गई। 

इस अवसर पर राजनांदगांव के अलावा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मध्यप्रदेश जिले से बालाघाट, मंडला, डिंडौरी तथा महाराष्ट्र जिले से गढ़चिरौली, गोंदिया जिले के कलेक्टर्स जुड़े रहे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news