राजनांदगांव

कलेक्टर-एसपी ने ली प्रतिनिधियों की बैठक
30-Jul-2023 3:05 PM
कलेक्टर-एसपी ने ली प्रतिनिधियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने शुक्रवार को जिला कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। 

आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला अंतर्गत 2 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव पर जानकारी से राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। 

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने एवं निर्वाचन संपन्न कराने आप सबकी सहभागिता आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत 2 से 31 अगस्त तक मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा। 

बैठक में बताया गया कि विधानसभा मोहला के अंतर्गत नक्सली दृष्टिकोण को ध्यान में रखते अति संवेदनशील एवं पहुंचविहीन 2 मतदान केंद्रों के स्थल में आंशिक परिवर्तन किया गया है। बताया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 168 कमकासुर, प्राथमिक शाला भवन तहसील खडगांव एवं मतदान केंद्र क्रमांक 220 पिटेमेटा, शिक्षा गारंटी भवन, तहसील औंधी के स्थल में परिवर्तन किया गया है। बताया गया कि कमकासुर के स्थान पर मतदान केंद्र क्रमांक 167 पुसेवाड़ा तहसील खडगांव को नवीन मतदान केंद्र के रूप में प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह मतदान पिटेमेटा के स्थान पर मतदान केंद्र क्रमांक 221 सीतागांव नवीन प्राथमिक शाला भवन सीतागांव, तहसील औंधी को नवीन मतदान केंद्र के रूप में प्रस्तावित किया गया है।
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गनीता लोन्हारे मीना मांझी, दिनेश कुमार साहू, लता साव, भारतीय जनता पार्टी से नम्रता सिंह, मनीष मिश्रा, मनोज नेताम, देव प्रसाद नेताम, नंदकुमार अगरिया, सरजू राम राणा, खोरबाहरा राम यादव,बहुजन समाज पार्टी से प्रहलाद लाउते, संजय कुमार मेश्राम, छविलाल महेश्वरी  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news