राजनांदगांव

पीएम फसल बीमा के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
11-Aug-2023 4:23 PM
पीएम फसल बीमा के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल में नंदई, चिखली, मोतीपुर, बजरंगपुर नवागांव, ढाबा, कौरिनभांठा सहित अन्य क्षेत्रों में निवासरत किसानों ने बुधवार को स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यालय के माध्यम से जिलाधीश राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते बताया कि वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित ढाबा में खरीफ बीमा वर्ष 2023 के ऑनलाईन प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल में राजनांदगांव राजस्व निरीक्षक के अंतर्गत बीमा के उपरोक्त ग्रामों व वार्डो का नाम नहीं होने के कारण हितग्राहियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में एंट्री नहीं हो पा रही है। जिलाधीश से आग्रह किया गया कि समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करें, ताकि किसान फसल बीमा योजना से लाभान्वित हो सके। इस दौरान राहुल चौबे, तरूण लहरवानी, हर्ष रामटेके, उत्तम कुमार, पवन भारद्वाज, प्रभु देवांगन, घंसू साहू, योगेश साहू, लेखचंद साहू, नोहर साहू, मिथला यादव, भावेश यादव, शैलेन्द्र यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news