राजनांदगांव

मिनीमाता का व्यक्तित्व हमारे के लिए मार्गप्रदर्शक - कुलबीर
11-Aug-2023 4:42 PM
मिनीमाता का व्यक्तित्व हमारे के लिए मार्गप्रदर्शक - कुलबीर

पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
छग की प्रथम महिला सांसद व समाजसुधारक ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर 11 अगस्त को शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में उनके व्यक्तित्व पर आधारित संगोष्ठी सभा आयोजित की तथा सतनाम भवन स्थित मिनीमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

संगोष्ठी का संचालन करते शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस भवन में ममतामयी मिनीमाता के तैलचित्र पर कांग्रेसजनों द्वारा फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर संगोष्ठी सभा की शुरूआत की। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, कमलजीत सिंह पिन्टू, माया शर्मा, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, नारायण सोनी, योगेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेष ठावरे ने मिनीमाता के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

छग अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला ने कहा कि उनके द्वारा राष्ट्र व प्रदेश के लिए जो कार्य किया है वह अविस्मरणीय रही। पांच बार अविभाजित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ से प्रथम सांसद चुनी गई। सांसद रहते उन्होंने समाज व मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए कई काम किए। छग खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल ने  कहा कि अपने जीवनकाल में सबसे ज्यादा महिलाओं की अस्मिता की लड़ाई लड़ी। उन्होंने बाल विवाह, दहेज प्रथा, भेदभाव छूआछूत के काफी संघर्ष किया।

शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए और छूआछूत भेदभाव मिटाने के लिए ममतामयी मिनीमाता का बहुत बड़ा योगदान है। उनकी प्रेरणा हमारे के लिए मार्गप्रदर्शक है। हम कांग्रेसजनों लिए गौरव की बात है कि निचले और गरीब वर्ग लोगों की तकलीफ को सुनकर उनके पास जाकर उनके उत्थान के लिए कार्य किया।

संगोष्ठी सभा के बाद जीई रोड स्थित सतनाम भवन में मिनीमाता की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांसुमन अर्पित की गई। इस दौरान हफीज खान,  मोहम्मद यहया,  मनीष गौतम,  सिद्धार्थ डोंगरे सहित  अन्य लोग शामिल थे। आभार प्रदर्शन  झम्मन देवांगन ने किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news