बलरामपुर

एसपी ने खिलाडिय़ों को खेल सामग्री किया वितरित
13-Aug-2023 8:23 PM
एसपी ने खिलाडिय़ों को खेल सामग्री किया वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,13 अगस्त।
सामुदायिक पुलिसिंग एवं बलरामपुर ग्राम खेल समिति के अंतर्गत अनुविभाग वाड्रफनगर क्षेत्र के ग्रामों में बॉलीबॉल टीम का गठन कर सभी टीमों के खिलाडिय़ों खेल सामग्री वितरित किया गया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा  ग्राम स्तरीय खेल को बढ़ावा देने एवं पुलिस एवं आम जनता के मध्य संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से एक साथ 300 से अधिक ग्रामों में एक ही दिन एक ही साथ कराई जा रही बॉलीबॉल प्रतियोगिता, जिसके तहत ग्राम खेल समिति के खिलाडिय़ों को खेलकूद सामग्री वितरित की गई।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत खेल प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिस एवं आमजनों के मध्य मजबूत बनाने एवं शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने, लोगो को वृहद स्तर पर जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम खेल समिति का गठन किया गया गया है। जिसमे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की जिले के 300 ग्रामों में 15 अगस्त के दिन एक साथ सभी ग्रामों की टीमों का वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराया जाना है। ग्राम खेल समिति के अंतर्गत11 अगस्त को पुलिस अधीक्षक  बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के उपस्थिति में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत वाड्राफनगर अनु विभाग अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों की वॉलीबॉल टीमों को खेल सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने कार्यक्रम में उखिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में जब मैं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के पद पर पदस्थ था तब मंैने ऐसे ही ग्राम खेल समिति का आयोजन कर एक साथ 500 ग्रामों में कबड्डी प्रतियोगिता कराई थी जो एक वल्र्ड रिकॉर्ड बना था। खेलों के माध्यम से बलरामपुर जिले की अलग पहचान बनाना है, आशा करता हूं कि बलरामपुर जिला देश ही नहीं विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन करें इसके लिए आप सभी युवा साथियों एवं खिलाडिय़ों से जुडक़र मैं बलरामपुर जिले में आप सभी ग्राम खेल समितियों में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयनित कर दो टीमों का गठन होगा,जो देश व प्रदेश में बलरामपुर जिले का नाम रोशन कर सकें। इसकी शुरुआत 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण उपरांत प्रत्येक ग्रामों में एक साथ एक ही समय पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का 300 ग्रामों में आयोजन होगा जो देश व प्रदेश के लिए एक रिकॉर्ड होगा और यदि यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाता है तो इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों खिलाडिय़ों के लिए गर्व का विषय होगा।

बलरामपुर जिला वासियों को आपके बेहतर प्रदर्शन से गौरवान्वित महसूस करेंगे जो मेरे लिए भी मेरी कोशिश का प्रतिफल होगा और आशा ही नहीं मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह काम हमारे बलरामपुर जिले के युवा खिलाडिय़ों के द्वारा कर दिखाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news