बलरामपुर

जिले के 325 गांवों में वॉलीबॉल, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में ग्राम खेल समिति का नाम दर्ज
16-Aug-2023 8:48 PM
जिले के 325 गांवों में वॉलीबॉल, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में ग्राम खेल समिति का नाम दर्ज

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को सौंपा खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,16 अगस्त। बलरामपुर पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिले के 325 गांवों में वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया। जिसमें बलरामपुर जिले के वनांचल क्षेत्र में निवासरत बच्चे, बूढ़े और महिलाओं तथा जवानों को ग्राम खेल समिति के माध्यम से सीधे पुलिस से जोडक़र क्षेत्र में छुपे हुए प्रतिभावान खिलाडिय़ों को एक उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

समस्त ग्रामवासी खिलाडिय़ों को बलरामपुर पुलिस के द्वारा वॉलीबॉल का खेल खेलने हेतु सभी 650 टीमों को खेल किट का वितरण भी किया गया था। जिसमें ग्राम खेल समिति के कुल 325 ग्राम के 650  से अधिक टीमों से 3900 से अधिक खिलाडिय़ों ने एक साथ निर्धारित दिन 15 अगस्त समय प्रात: 10 से 4 बजे तक अपने अपने गांव में वॉलीबॉल खेलकर एक कीर्तिमान रचते हुए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में पुलिस ग्राम खेल समिति का नाम दर्ज कराया है।

गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के सदस्यों के द्वारा कुल 325 गांव के खिलाडिय़ों को अपने अपने गांव में वालीबॉल का खेल खेलते हुए देखकर तथा ग्राम खेल समिति के सदस्यों द्वारा खेल खेलते हुए फोटो वीडियो आदि आवश्यक साक्ष व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रस्तुत भी किया गया। साथ ही रक्षित केंद्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में जिले के पुलिस कप्तान, कलेक्टर बलरामपुर, सीईओ जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं महिला पुरुष अधिकारी जवानों के साथ-साथ जिले के पत्रकारों  के द्वारा भी वॉलीबॉल का खेल खेलते हुए देखा गया। जिस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होकर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड का खिताब सोनल शर्मा के द्वारा बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को सौंपा गया।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में ग्राम खेल समिति का नाम दर्ज होने पर जिले के उन वनांचल ग्राम वासियों को बधाई दी, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगातार बलरामपुर पुलिस से जुड़ कर पुलिस ग्राम खेल समिति के माध्यम से गांव-गांव में छुपे हुए प्रतिभावान खिलाडिय़ों को एक साथ इक_ा कर एक बेहतर टीम बनाकर खेल भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए स्वतंत्रता दिवस पर निर्धारित समय प्रात: 10 से 4 बजे तक अपने अपने गांव में एक साथ वालीबॉल का खेल खेल कर कीर्तिमान रचते हुए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है, जिसके लिए सभी वनांचल ग्राम वासियों एवं खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ग्राम खेल समिति के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने सभी थाना प्रभारियों को पुलिस कप्तान के द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया था तथा ग्रामवासियों की ओर से प्रत्येक गांवों से एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और एक आयोजन पर्यवेक्षक और सभी ग्रामों में प्रत्येक पांच गांवों में एक पुलिस को जिम्मेदारी दी गई थी। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news