गरियाबंद

संसदीय सचिव ने टीबी जांच दल को झंडी दिखाकर किया रवाना
16-Aug-2023 9:05 PM
संसदीय सचिव ने टीबी जांच दल को झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने टीबी जांच दल को आज हरी झंडी दिखाकर पुलिस परेड ग्राउंड से रवाना किया। यह अभियान 15 सितंबर तक चलेगा।

इस अभियान के अंतर्गत जांच दलों द्वारा जिले में टीबी के मरीजों की पहचान की जाएगी तथा उनका इलाज किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर आकाश छिकारा एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

 उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री छिकारा की पहल से जिले के सभी 360 टीबी मरीजों के निक्षय मित्र बन चुके हैं। निक्षय मित्र टीबी मरीजों के इलाज और अन्य जरूरतों में आवश्यक सहयोग करेंगे, जिससे उनको टीबी बीमारी से उबरने में मदद मिलेगी। इस दौरान संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने टीबी जागरूकता अभियान के लिए बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही निश्चय मित्र को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया। इसके अलावा टीबी मरीजों को आवश्यक पौष्टिक आहार का वितरण कर जल्द टीबी से ठीक होने की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news